आगरा में ताबड़तोड़ एक्शन: 11 अस्पताल और क्लीनिक सील, जानें पूरा मामला

आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। आगरा स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों के दौरान 11 क्लीनिक और अस्पतालों को सील किया है। इसके अलावा इनका संचालन करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए किसकी शिकायत पर यह एक्शन हो रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 July 2025, 11:46 AM IST
google-preferred

Agra News: आगरा जिले के किरावली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध तरीके से चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा और उसे सील कर दिया। नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस क्लीनिक के संचालक अतर सिंह के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाए जा रहे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, नगला खुशियाली क्षेत्र के एक अवैध क्लीनिक को लेकर स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी। गोपऊ गांव की एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसने इस क्लीनिक से इलाज कराया था, लेकिन इलाज के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। महिला के शिकायत के आधार पर नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक पर छापा मारा।

मेरठ सौरभ हत्याकांड: 16 साल के शिवम् ने सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए उठाई कांवड़, नीले ड्रम में लाया 101 लीटर गंगाजल

क्लीनिक पर महिला मरीजों का इलाज कर रहे थे झोलाछाप डॉक्टर

छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि क्लीनिक पर महिलाओं का इलाज किया जा रहा था। वहां एक गर्भवती महिला और एक वायरल पीड़ित महिला का इलाज किया जा रहा था। इसके बाद जांच के बाद क्लीनिक के संचालक अतर सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया गया और क्लीनिक को सील कर दिया गया।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो अवैध तरीके से लोगों का इलाज कर रहे हैं। अब तक आगरा जिले में 11 से ज्यादा अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई की जा चुकी है और उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। किरावली में कसाब पोली क्लीनिक और राकेश क्लीनिक को बंद कराया जा चुका है।

अवैध संबंध के शक में पति बना हैवान, सरेआम बीवी को दी खौफनाक मौत

इन अस्पतालों और क्लीनिकों पर भी एक्शन

इसके अलावा शमसाबाद क्षेत्र में गणपति हॉस्पिटल, न्यू राधिका हॉस्पिटल, जीएस पैथ एंड लैब, जगनेर में प्रीति हॉस्पिटल, अछनेरा में शन्नो क्लीनिक, ताजगंज में स्नेहलता क्लीनिक, बाह में ज्योति हॉस्पिटल, पिनाहट में संगीता जादौन क्लीनिक और शाहगंज में अमिता मसीह क्लीनिक को भी बंद किया जा चुका है और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की सख्त चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध इलाज कराने से बचें और केवल पंजीकृत और प्रमाणित डॉक्टरों से ही इलाज कराएं।

कौन है! जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर किया हमला, NIA ने रखा 10 लाख का इनाम...जानें पूरी क्राइम कुंडली

Location :