मेरठ सौरभ हत्याकांड: 16 साल के शिवम् ने सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए उठाई कांवड़, नीले ड्रम में लाया 101 लीटर गंगाजल

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इस कांड में मारे गए सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए एक अनूठी पहल गाजियाबाद के शिवम् ने की है। सौरभ की आत्मा की मुक्ति और शांति के लिए हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर आ रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 July 2025, 11:27 AM IST
google-preferred

Meerut News: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इस कांड में मारे गए सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए एक अनूठी पहल गाजियाबाद के शिवम् ने की है। सौरभ की आत्मा की मुक्ति और शांति के लिए हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर आ रहा है। इस गंगाजल को नीले ड्रम में लाया जा रहा है, जिसको अर्पित करके सौरभ की आत्मा को शांति दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सौरभ की हत्या उसी की पत्नी मुस्कान ने अपने आशिक साहिल के साथ मिलकर की थी। यह हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही। अब मुस्कान और साहिल जेल में है।

101 लीटर गंगाजल लेकर आ रहा शिवम्

शिवम् ने सौरभ की आत्मा की शांति के लिए एक कांवड़ यात्रा का संकल्प लिया। उनका कहना है कि इस कांवड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सौरभ की आत्मा को शांति मिल सके और उसे मुक्ति प्राप्त हो सके। शिवम् ने हरिद्वार से गाजियाबाद तक पैदल यात्रा पर निकलने का निर्णय लिया, साथ ही साथ वह अपनी यात्रा के दौरान 101 लीटर गंगाजल लेकर आ रहे हैं, जिसे ब्लूड्रम में सौरभ की आत्मा की मुक्ति के लिए अर्पित किया जाएगा।

अंतरिक्ष से वापसी को तैयार ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, घर वापसी से पहले दी ‘दावत’, पढ़ें पूरी खबर

पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की हत्या

ब्लूड्रम हत्याकांड ने न केवल मेरठ बल्कि पूरे प्रदेश को गहरे शोक में डुबो दिया था। इस कांड में सौरभ नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था। सौरभ की हत्या के कारण मेरठ के लोग भयभीत थे और न्याय की उम्मीद लिए खड़े थे। सौरभ की हत्या उसी की पत्नी मुस्कान और मुस्कान के प्रेमी साहिल ने मिलकर की थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई, लेकिन इस घटना का दर्द अब भी परिवार और समाज में महसूस किया जा रहा है।

Gold Investment: सोने में निवेश आपके लिए कितना सुरक्षित, जानिए कैसे कमाएं अच्छा रिटर्न?

यात्रा के दौरान शिवम् के विचार

शिवम् ने यात्रा पर निकलने से पहले कहा, "यह यात्रा मेरे लिए सिर्फ एक धार्मिक कर्तव्य नहीं है, बल्कि एक सच्चे इंसान के रूप में उस आत्मा की मुक्ति के लिए है, जिसे हम सबने खो दिया। मैं अपनी कांवड़ यात्रा के जरिए सौरभ की आत्मा को शांति देने की कोशिश कर रहा हूं।"

Location :