मेरठ सौरभ हत्याकांड: किसकी है मुस्कान की बच्ची? पति या साहिल, DNA रिपोर्ट का इंतजार
मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में है। जन्म तिथि के संयोग के कारण मामला चर्चा में है। परिवार ने बच्ची के DNA टेस्ट की मांग की है, जबकि जेल प्रशासन ने बताया कि बच्ची छह साल तक मां के साथ जेल में रह सकती है।