मेरठ सौरभ हत्याकांड में बड़ा अपडेट: मुस्कान के देवर का कोर्ट में भावुक बयान, बताई भाभी और उसके आशिक की पूरी करतूत

“सर! वीडियो में दिख रही लड़की मेरी भाभी है और दूसरा उसका प्रेमी साहिल शुक्ला। इन दोनों ने ही मिलकर मेरे भाई सौरभ की हत्या कर दी। लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से बंद कर दिया।”

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 July 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

Meerut News: बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में शुक्रवार को कोर्ट में एक अहम मोड़ आया, जब मृतक सौरभ के भाई राहुल ने अदालत में अपने बयान दर्ज कराए। कोर्टरूम में बयान देते हुए राहुल कई बार भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार राहुल ने कोर्ट के समक्ष कहा, “सर! वीडियो में दिख रही लड़की मेरी भाभी है और दूसरा उसका प्रेमी साहिल शुक्ला। इन दोनों ने ही मिलकर मेरे भाई सौरभ की हत्या कर दी। लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से बंद कर दिया।”

मुस्कान और साहिल को देखकर फूट-फूटकर रो पड़ा राहुल

जैसे ही कोर्ट में साहिल और मुस्कान को कैमरे पर दिखाया गया। राहुल खुद को संभाल नहीं सका और रोने लगा। कोर्ट में उपस्थित जज ने राहुल को ढांढस बंधाया और कहा, “आराम से बताइए।” इसके बाद कोर्ट ने राहुल को दो बार आराम के लिए बैठाया और फिर बयान जारी रखने को कहा। करीब 30 मिनट तक चले बयान में राहुल ने 3 मार्च से 19 मार्च तक की पूरी घटना सिलसिलेवार तरीके से बताई। इस दौरान वह दो बार रुका और पानी पीकर खुद को संभालने की कोशिश की।

वादी ने जज को बताई पूरी घटना

सरकारी अधिवक्ता (डीजीसी) कृष्णकुमार चौबे ने बताया कि राहुल ने अपने बयान में हत्याकांड से जुड़े सभी अहम तथ्यों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वादी ने पूरे घटनाक्रम का विस्तार से जिक्र किया और हत्या की साजिश बताई। शव को छुपाने के तरीके और आरोपियों की भूमिका को स्पष्ट किया।

सोमवार को अगली सुनवाई

मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई सोमवार को होगी। उस दिन वादी राहुल से बचाव पक्ष द्वारा क्रॉस एग्जामिनेशन (जिरह) किया जाएगा। डीजीसी चौबे ने कहा कि वादी के बयान काफी सशक्त हैं और उन्होंने घटना की पूरी श्रृंखला को कोर्ट में रखा है।

Location : 

Published :