हिंदी
मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है। मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में जेल में है। जन्म तिथि के संयोग के कारण मामला चर्चा में है। परिवार ने बच्ची के DNA टेस्ट की मांग की है, जबकि जेल प्रशासन ने बताया कि बच्ची छह साल तक मां के साथ जेल में रह सकती है।
मुस्कान का फाइल फोटो
Meerut: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत मर्डर केस में जेल में बंद उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया। जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान की नॉर्मल डिलीवरी 24 नवंबर की शाम 6:50 बजे मेरठ मेडिकल कॉलेज में कराई गई। दिलचस्प बात यह है कि जिस तारीख को मुस्कान ने बच्ची को जन्म दिया, उसी 24 नवंबर को ही उसके पति सौरभ का जन्मदिन भी पड़ता है। जन्म तिथि का यह संयोग पूरे मामले को और चर्चा में ला रहा है।
जिस दिन था पिता का जन्मदिन, उसी डॉन बेटी ने दिया जन्मदिन
बच्ची का जन्म वजन ढाई किलो बताया गया है। अस्पताल के गायनिक वार्ड में पांच डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित डिलीवरी कराई। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। उसकी बड़ी बेटी पीहू इस समय नाना-नानी के साथ रह रही है। मुस्कान को रविवार रात जेल चिकित्सकों ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, जहां अगले ही दिन उसकी डिलीवरी कराई गई।
Ayodhya: राम मंदिर में पुजारी बनने की क्या है प्रक्रिया? जानें कितनी मिलती है मासिक सैलरी
पुलिस का बयान
जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च 2025 से जेल में बंद है और गिरफ्तारी के समय उसका डेढ़ महीना प्रेग्नेंसी का समय चल रहा था। मुस्कान को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि नवजात बच्ची किसकी है-पति सौरभ की या उसके कथित बॉयफ्रेंड साहिल की? हालांकि इस पर अंतिम निर्णय DNA टेस्ट के बाद ही होगा।
सौरभ के भाई का बयान
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने साफ कहा है कि परिवार नवजात बच्ची का DNA टेस्ट कराएगा। उन्होंने कहा-“अगर बच्ची मेरे छोटे भाई सौरभ की है तो हम उसे परिवार में जरूर अपनाएंगे।” राहुल ने बताया कि अस्पताल में बच्ची स्वस्थ है और मुस्कान उसे लगातार गोद में लिए हुए है। वह अपनी बेटी के जन्म को लेकर खुश दिखाई दे रही है।
गोलाबाजार में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बेटी और मुस्कान दोनों सुरक्षित
उधर, जेल में बंद साहिल ने भी नवजात के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की। मंगलवार सुबह उसने जेल स्टाफ से पूछा कि क्या मुस्कान की डिलीवरी हो गई है और बच्चे का लिंग क्या है? इस पर जेल कर्मचारियों ने उसे बताया कि मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है और दोनों स्वस्थ हैं।
मुस्कान की बेटी का टेस्ट हो
बच्ची का नाम ‘राधा’ रखने की चर्चा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जेल अधीक्षक के अनुसार मुस्कान चिंतित थी कि जन्म के बाद बच्ची कहां रहेगी, लेकिन उसे बता दिया गया है कि जेल मैनुअल में प्रावधान है कि छह वर्ष तक बच्चे अपनी मां के साथ जेल में रह सकते हैं।
जेल परिसर में ऐसे बच्चों के लिए खेलने, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की भी व्यवस्था है। आंगनबाड़ी में उनका पंजीकरण कराकर टीकाकरण से लेकर प्रारंभिक शिक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी जेल प्रशासन निभाता है।