

पहले चरण में 100 पुलिसकर्मियों को यह हेलमेट उपलब्ध कराए गए हैं। इनके साथ-साथ उन्हें चश्मा, पानी की बोतल और छाता भी दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद में 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले AC हेलमेट
गाजियाबाद: इन दिनों समूचा देश प्रचंड गर्मी की चपेट में है। तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता घरों में रहने को मजबूर है। लेकिन ऐसे कठिन हालातों में भी ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहों पर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। scorching sun, dust, and traffic के बीच खड़े इन जवानों की मुश्किलों को कम करने के लिए एक अभिनव कदम उठाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए एसी हेलमेट की शुरुआत की गई है। पहले चरण में 100 पुलिसकर्मियों को यह हेलमेट उपलब्ध कराए गए हैं। इनके साथ-साथ उन्हें चश्मा, पानी की बोतल और छाता भी दिया गया है।
एसी हेलमेट बना ट्रैफिक पुलिस की ढाल
एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन ने बताया कि यह पहल ट्रैफिक कर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए की गई है। उन्होंने बताया कि एसी हेलमेट बैटरी से संचालित होता है। इससे ना केवल सिर को ठंडा रखता है, बल्कि पूरे दिन की ड्यूटी में राहत पहुंचाता है। इसके अलावा छाया रहित स्थानों पर छाते भी मुहैया कराए गए हैं।
ड्यूटी में सहूलियत मिली
राजनगर कट पर तैनात कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सारस्वत का कहना है, “तापमान जैसे-जैसे चढ़ता है। ड्यूटी करना पहले बेहद मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब एसी हेलमेट से ड्यूटी में सहूलियत मिल रही है। इससे गर्मी झेलने की ताकत बढ़ गई है।”
तकनीक बनी सहारा
हापुड़ चुंगी पर तैनात टीएसआई मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हेलमेट की बैटरी तीन घंटे में चार्ज हो जाती है और पूरे दिन भर काम करती है। पहले गर्मी में कुछ मिनट खड़े रहना मुश्किल होता था, अब लू का एहसास नहीं होता।
"अब सिर पर सीधी धूप नहीं लगती"
कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने बताया कि अब सिर पर सीधी धूप नहीं लगती। हेलमेट तापमान को नियंत्रित करता है। जिससे सिर ठंडा रहता है और चश्मा आंखों को धूप से बचाता है। शास्त्रीनगर कट पर तैनात ट्रैफिक सिपाही परमवीर मलिक ने बताया कि एसी हेलमेट पहनने से न सिर्फ पसीना कम आता है। बल्कि सिर की सुरक्षा के साथ-साथ आंखों की भी रक्षा होती है।
पुलिसकर्मियों ने की पहल की सराहना
पुलिसकर्मियों ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की है और इसे अत्यधिक लाभकारी बताया है। इस तकनीकी समाधान से न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ी है। बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी कम हुए हैं। एसीपी जियाउद्दीन ने बताया कि यह योजना अभी प्रारंभिक चरण में है और आने वाले समय में इसे विस्तार देने की तैयारी है। जरूरत पड़ने पर और अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट मुहैया कराए जाएंगे।