

रायबरेली जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रायबरेली में सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बात दें कि डीह थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा है, जिसमें 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवप्रकाश के रूप में हुई है, जो खुरहटी गांव के निवासी थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की बेटी रितु तिवारी ने बताया कि उसके पिता शिवप्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से सुंदरगंज चौराहा से घर लौट रहे थे। जब वह पूरे नया मजरे डीह के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे का कारण आया सामने
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि इस घटना की मुख्य वजह डंपर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही है। हादसे के बाद घायल शिवप्रकाश को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की बेटी रितू तिवारी ने घटना के अगले दिन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेड कांस्टेबल कयामुद्दीन ने तहरीर की पुष्टि की है, जबकि महिला कांस्टेबल प्रिया कटियार ने सीसीटीएनएस पर एफआईआर दर्ज की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य सड़क हादसा
ऐसी ही एक दुर्घटना परसदेपुर में हुई है। गेवड़े मैदान के पास दुकान के सामने सामान खरीद रहे 22 वर्षीय मोहम्मद उवैद को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में मोहम्मद उवैद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। परिजन तुरंत उन्हें सिटी नर्सिंग होम रायबरेली ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित की मां रेशमा बानो ने 22 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सलोन की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके बेटे को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूपी में सड़क घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है और कुछ लोग बी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इन वजह से सड़क हादसे की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।