हिंदी
फर्रुखाबाद में आग का तांडव देखने को मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में तंबाकू की गोदाम में भीषण आग
फर्रुखाबाद: जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलाखेल में बुधवार को एक तंबाकू गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लाखों रुपये मूल्य की तंबाकू जलकर खाक हो गई। घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं गोदाम मालिक संजीव गुप्ता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
आग ने लिया विकराल रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कलाखेल में संजीव गुप्ता की तंबाकू की गोदाम 'महाकाल ट्रेडर्स' में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग बहुत तेजी से फैली, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में भारी मात्रा में तंबाकू का स्टॉक मौजूद था, जिससे आग और भी भड़क उठी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने तत्काल समरसेबल पंप और बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लोगों की मदद के बावजूद आग की लपटें तेज होती गईं। सूचना पाकर महज 5 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते आग अन्य घरों और दुकानों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, गोदाम के अंदर रखा सारा माल जलकर राख हो गया। आग बुझने के बाद मौके पर सिर्फ राख और जलते तंबाकू की तेज गंध रह गई।
सदमे में मालिक
आग की खबर फैलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को समझने की कोशिश करने लगे। गोदाम मालिक संजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे तो नजारा देख उनके आंसू छलक पड़े। वे गोदाम के बाहर बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनका कहना है कि गोदाम में लाखों रुपये की तंबाकू रखी थी, जो पूरी तरह जल गई।
प्रशासन कर रहा जांच
फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी असावधानी को आग लगने का कारण माना जा रहा है।