नेपाल में बगावत की आग: ओली लापता, सड़कों पर बेकाबू युवा, सरकार बेबस! अब सेना ने दिया ये आदेश
नेपाल इन दिनों भीषण राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे के बाद भी जनता का आक्रोश कम नहीं हुआ है। राजधानी काठमांडू जल रही है, कई सरकारी इमारतें राख हो चुकी हैं। ओली लापता हैं, अंडरग्राउंड या देश छोड़ने की फिराक में? पूरा देश जानना चाहता है-आखिर कहां हैं ओली?