Nepal: केपी शर्मा ओली आज चौथी बार संभालेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पद की कमान

डीएन ब्यूरो

नेपाल में प्रचंड की सरकार गिरने के बाद आज सोमवार केपी शर्मा ओली चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेपाल के भावी प्रधानमंत्री  केपी शर्मा ओली
नेपाल के भावी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली


काठमांडू: कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली आज सोमवार को चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री की कमान संभालेंगे। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। केपी शर्मा ओली का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में होगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार की रात में केपी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अगला प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया। साथ ही प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर प्रस्तुत किए। इसमें जिनमें उनकी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी ( सीपीएन यूएमएल) पार्टी के 77 और नेपाली कांग्रेस (एनसी) के 88 सदस्य शामिल हैं। वहीं सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड शुक्रवार को शक्ति परीक्षण के दौरान प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए।

यह भी पढ़ें | Nepal: नेपाल में पीएम के आवास पर ओली कैबिनेट की आपातकालीन बैठक

जानकारी के अनुसार नेपाल में लगातार राजनीतिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रिपब्लिकन प्रणाली लागू होने के बाद पिछले 16 वर्षों में देश में 14 सरकारें आई हैं। अब नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के पी शर्मा ओली को रविवार को चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। वह एक नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसके सामने इस हिमालयी राष्ट्र में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने की कठिन चुनौती है।

प्रधानमंत्री ओली के कार्यालय के अनुसार, सोमवार को एक छोटा मंत्रिमंडल भी गठित किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी और नागरिक मुक्ति पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के भी सरकार में शामिल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Nepal: केपी शर्मा ओली तीसरी बार बने नेपाल के पीएम, विपक्षी दल बहुमत पाने में विफल










संबंधित समाचार