बुलंदशहर में 12 साल पुराने गोकशी मामले में अदालत का ऐतिहासिक फैसला, चार दोषियों को 7-7 साल की सजा
बुलंदशहर में 12 साल पुराने गोकशी मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए चार आरोपियों को 7-7 साल की कठोर सजा और 13,000-13,000 रुपये जुर्माने से दंडित किया है। “न्याय में देर हो सकती है, पर इनकार नहीं” यह फैसला इस कहावत को फिर से सच साबित करता है।