YouTube ने लॉन्च किया मल्टी-लैंग्वेज डबिंग फीचर, क्रिएटर्स की कमाई अब हो सकती है दोगुनी; जानें कैसे

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए मल्टी-लैंग्वेज डबिंग फीचर लॉन्च किया है। अब एक ही वीडियो में अलग-अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक जोड़ सकेंगे क्रिएटर्स। इससे व्यूज और कमाई दोनों में भारी इजाफा होने की संभावना है।

Updated : 13 September 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

New Delhi: YouTube ने अपने ग्लोबल क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा और बेहद फायदेमंद फीचर लॉन्च किया है- मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो डबिंग। इस फीचर की मदद से अब यूट्यूब क्रिएटर्स एक ही वीडियो में अलग-अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक जोड़ सकेंगे, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा और साथ ही कमाई में भी भारी इज़ाफा हो सकता है।

YouTube पर अब भाषा नहीं बनेगी बाधा

अब तक क्रिएटर्स को अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों तक पहुंचने के लिए या तो सबटाइटल्स पर निर्भर रहना पड़ता था या फिर अलग-अलग भाषाओं में चैनल बनाकर वही वीडियो दोबारा अपलोड करना पड़ता था। इससे न केवल समय और मेहनत ज्यादा लगती थी, बल्कि दर्शकों के लिए भी अनुभव सहज नहीं होता था। लेकिन यूट्यूब के इस नए फीचर ने यह बाधा पूरी तरह खत्म कर दी है।

YouTube ने पुष्टि की है कि यह फीचर अब सभी क्रिएटर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है। इसका परीक्षण फरवरी 2023 से शुरू किया गया था, जिसमें MrBeast, Mark Rober, Jamie Oliver और Nick DiGiovanni जैसे बड़े नाम शामिल थे। इन क्रिएटर्स ने अपने वीडियो में मल्टी-लैंग्वेज डबिंग जोड़कर यह साबित किया कि इससे व्यूज और वॉच टाइम पर बड़ा असर पड़ता है।

YouTube Update

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

YouTube ने अपने ब्लॉग में बताया कि जिन क्रिएटर्स ने इस फीचर का इस्तेमाल किया, उनके 25% वॉच टाइम ऐसे दर्शकों से आया जिनकी प्राथमिक भाषा वीडियो की मूल भाषा से अलग थी। खासकर मशहूर शेफ Jamie Oliver ने इस फीचर की मदद से अपने वीडियो व्यूज को तीन गुना तक बढ़ा लिया।

नया फीचर बढ़ाएगा व्यूज और इनकम

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह ऑटोमेटिक डबिंग नहीं करता, बल्कि क्रिएटर्स को खुद ऑडियो रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब के सबटाइटल एडिटर टूल में अपलोड करना होगा। इससे क्वालिटी पर नियंत्रण बना रहता है और क्रिएटर अपनी पसंद की भाषा में सटीक डबिंग करा सकते हैं।

क्रिएटर्स के लिए अच्छी खबर यह भी है कि अब पुराने वीडियो में भी नया ऑडियो ट्रैक जोड़ा जा सकता है, जिससे उन्हें बार-बार अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि एक ही वीडियो से अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों को टार्गेट किया जा सकेगा।

Tech News: YouTube का ‘Hype’ फीचर भारत में लॉन्च, इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा

कमाई के खुलेंगे नए रास्ते

दर्शकों के लिए भी इस फीचर का उपयोग बेहद आसान है। उन्हें सिर्फ वीडियो प्लेयर की सेटिंग्स में जाकर 'Audio Track' चुनना होगा। डिफॉल्ट रूप से यूट्यूब दर्शकों की भाषा सेटिंग के अनुसार ही सही भाषा चुनने की कोशिश करेगा।

यूट्यूब ने इसके साथ-साथ लोकलाइज्ड थंबनेल्स की भी शुरुआत की है। अब वीडियो की थंबनेल दर्शकों की भाषा के अनुसार दिखाई देगी, जिससे क्लिक-थ्रू रेट बढ़ने की संभावना है।

YouTube का नया Hype फीचर लॉन्च, जानिए क्या है खास

यूट्यूब का यह नया टूल अब थर्ड-पार्टी डबिंग और ट्रांसलेशन सर्विसेज की ज़रूरत को काफी हद तक खत्म कर देगा। क्रिएटर्स के लिए यह फीचर न सिर्फ आसान है बल्कि किफायती भी है। वीडियो की पहुंच और वॉच टाइम बढ़ने से एड रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी होगी और अंततः कमाई दोगुनी तक हो सकती है। यह फीचर यूट्यूब पर कंटेंट बनाने वालों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। अब भाषा की दीवार टूटेगी, और एक वीडियो, पूरी दुनिया देखेगी।

Location :