YouTube का नया Hype फीचर लॉन्च, जानिए क्या है खास

By Saumya Singh

August 28, 2025

Source: Google

YouTube ने 5 लाख से कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स के लिए 'Hype' फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर भारत सहित 39 देशों में शुरू कर दिया गया है, जो छोटे क्रिएटर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।

YouTube ने 5 लाख से कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को प्रमोट करने के लिए "Hype" फीचर लॉन्च किया है।

यह फीचर भारत, अमेरिका, जापान, यूके और इंडोनेशिया समेत 39 देशों में रोल आउट किया गया है।

व्यूअर्स हर सप्ताह अधिकतम तीन वीडियो को हाइप कर सकते हैं।

जिन वीडियो को हाइप किया जाएगा, उन पर हाइप्ड बैज दिखाई देगा।

जो व्यूअर्स किसी वीडियो को हाइप करेंगे, उन्हें 'Hype Star' बैज से सम्मानित किया जाएगा।

यूजर्स को केवल हाइप किए गए वीडियो देखने के लिए अलग फिल्टर ऑप्शन भी मिलेगा।

भविष्य में YouTube "Extra Hype" नाम से पेड प्रमोशन का विकल्प ला सकता है, जिससे क्रिएटर्स पैसे देकर वीडियो प्रमोट कर सकेंगे।

गेमिंग, स्टाइल, लाइफस्टाइल जैसी अलग-अलग कैटेगरीज के लिए YouTube हाइप लीडरबोर्ड तैयार करने पर विचार कर रहा है।