एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का तड़का! ‘द फैमिली मैन’ अगर फेवरेट है, तो ये 5 वेब सीरीज मिस न करें

यदि आपको ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज पसंद आई, तो नीचे दी गई सीरीज देखना न भूलें। ये सीरीज एक्शन, सस्पेंस और देशभक्तिपूर्ण रोमांच भी प्रदान करती हैं। नीचे दी गई खबर में जानें कि ये सीरीज कहां देखनी हैं और कौन सी हैं..

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 4 December 2025, 7:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' सभी को बहुत पसंद आई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आदमी अपने परिवार और देश की रक्षा करता है और दुश्मनों से लड़ता है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। तीसरा सीजन हाल ही में आया था और फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि, तीसरा सीजन एक क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ, जिससे फैंस और ज़्यादा देखना चाहते हैं।

लेकिन इस Amazon Prime के शो के चौथे सीजन को आने में काफी समय लगेगा। क्योंकि दूसरे और तीसरे सीजन को रिलीज होने में 4 साल लग गए थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि फैंस को चौथे सीजन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इससे फैंस बोर हो सकते हैं। लेकिन नीचे कुछ ऐसी सीरीज हैं, जो आपको 'द फैमिली मैन' जैसा ही थ्रिल देंगी। यानी आपको एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का मिक्स देखने को मिलेगा। अब ये सीरीज कौन सी हैं और इन्हें कैसे देखा जा सकता है? आइए जानते हैं।

ये सीरीज है 'द फैमिली मैन' जैसी ही थ्रिल

स्पेशल ऑप्स

'स्पेशल ऑप्स' के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज की कहानी RAW एजेंट हिम्मत सिंह और उनकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के खिलाफ एक बड़े खतरे का सामना करते हैं। पहला सीजन एक बड़े आतंकवादी हमले में एक पैटर्न को नोटिस करके एक मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश करता है। उसके बाद, सीजन 1.5 में हिम्मत सिंह की बैकस्टोरी दिखाई गई है। 'स्पेशल ऑप्स 2' एक अलग प्लॉट पर फोकस करता है, जहां हिम्मत सिंह की टीम को एक चीनी साइबर-अटैक की साजिश को रोकना होता है और एक हाई-प्रोफाइल AI साइंटिस्ट को बचाना होता है। यह सीरीज Jio Hotstar पर देखी जा सकती है।

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने पहली बार दिखाया ट्विंस बच्चों का चेहरा, दोनों की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

पाताल लोक

जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। पहला सीजन पुलिस ऑफिसर हाथीराम चौधरी की कहानी बताता है, जो एक हाई-प्रोफाइल हत्या की कोशिश की जांच करता है। लेकिन जल्द ही खुद को भ्रष्टाचार और साजिश के जाल में फंसा हुआ पाता है। सीजन 2 नागालैंड में एक पॉलिटिशियन के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां हाथीराम और उसका जूनियर, अंसारी, केस सॉल्व करने के लिए साथ काम करते हैं और खुद को पॉलिटिक्स, आतंकवाद और ड्रग्स के एक मुश्किल जाल में फंसा हुआ पाते हैं। यह सीरीज Amazon Prime पर देखी जा सकती है।

कार्तिक आर्यन ने बहन कृतिका की हल्दी में दिखाया डैशिंग अंदाज, खूब किया धमाल; देखें Photos

द नाइट मैनेजर

आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'द नाइट मैनेजर' एक पूर्व नेवी ऑफिसर, शान सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) की कहानी बताती है, जो एक होटल में नाइट मैनेजर के तौर पर काम करता है। उसे एक खतरनाक हथियार डीलर, शैलेंद्र रुंगटा (अनिल कपूर) के गैंग में घुसपैठ करने के लिए एक इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा रिक्रूट किया जाता है। कहानी एक इंटरनेशनल जासूसी और बदले के मिशन पर फोकस करती है। यह सीरीज Jio Hotstar पर देखी जा सकती है।

इंडियन पुलिस फोर्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर 'इंडियन पुलिस फोर्स' दिल्ली पुलिस ऑफिसर कबीर मलिक (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली में हुए कई बम धमाकों की इन्वेस्टिगेशन करता है। धमाकों के पीछे आतंकवादी संगठन का नाम 'इंडियन मुजाहिदीन' है, जिसका मास्टरमाइंड ज़ारार (मयंक टंडन) नाम का एक रहस्यमयी आदमी है। कबीर को अपने सीनियर, विक्रम (विवेक ओबेरॉय) और गुजरात ATS ऑफिसर तारा (शिल्पा शेट्टी) के साथ मिलकर ज़ारार को पकड़ने और उसके इरादों को नाकाम करने का काम सौंपा जाता है। यह सीरीज भी Jio Hotstar पर देखी जा सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 December 2025, 7:38 PM IST