

टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को एक नया अपडेट जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
टेलीग्राम (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में ऐसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो ऐप के इस्तेमाल को पहले से अधिक सुविधाजनक और इंटरएक्टिव बना देंगे। अब यूजर्स चैटिंग, वॉयस मैसेज और मीडिया शेयरिंग जैसे कार्यों को अधिक कुशलता से कर सकेंगे।
डायरेक्ट मैसेज टू चैनल्स फीचर
सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यूजर्स किसी भी टेलीग्राम चैनल को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसके ज़रिए सब्सक्राइबर्स सीधे चैनल मालिकों और एडमिन्स से संपर्क कर सकते हैं, वो भी बिना अपनी पर्सनल जानकारी साझा किए। यह सुविधा विशेष रूप से कंटेंट क्रिएटर्स और उनके फॉलोअर्स के बीच बेहतर संवाद को बढ़ावा देगी। क्रिएटर्स चाहें तो इस मैसेजिंग सुविधा को पेड बना सकते हैं, जिससे उनके लिए एक अतिरिक्त कमाई का ज़रिया भी तैयार हो सकता है। ये मैसेज सामान्य चैट से अलग एक अलग इंटरफेस में दिखेंगे।
ग्रुप टॉपिक्स का नया लेआउट
टेलीग्राम ने ग्रुप टॉपिक्स के लेआउट में भी बदलाव किया है। अब यूजर्स को ग्रुप टॉपिक्स टैब के रूप में दिखाई देंगे, जिससे वे विभिन्न चर्चाओं के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। यूजर्स के पास दो तरह के लेआउट चुनने का विकल्प होगा— एक मिनिमलिस्ट टॉप बार और दूसरा बड़ा साइडबार व्यू। यह सुविधा यूजर्स "Group Settings > Topics" में जाकर एक्टिव कर सकते हैं।
वॉयस मैसेज एडिटिंग की सुविधा
अब यूजर्स वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय उसे ट्रिम भी कर सकेंगे। रिकॉर्डिंग लॉक करने के बाद, यूजर्स वॉयस मैसेज की शुरुआत और अंत को एडिट कर सकते हैं। साथ ही, माइक्रोफोन आइकन पर दोबारा टैप कर वे एक नया सेक्शन भी रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिससे ऑडियो को बेहतर ढंग से प्रेज़ेंट किया जा सकेगा।
मीडिया शेयरिंग और पोल में सुधार
अब यूजर्स ‘High Definition’ मोड में इमेज भेज सकते हैं, जिससे तस्वीरें ज्यादा स्पष्ट होंगी लेकिन उनका साइज केवल 0.5MB से कम रहेगा। iOS यूजर्स के लिए एक नया विकल्प आया है, जिससे वे किसी भी ऐप से डायरेक्ट टेलीग्राम स्टोरी में मीडिया साझा कर सकेंगे। इसके अलावा पोल्स को भी अधिक इंटरएक्टिव बनाने के लिए कुछ छोटे सुधार किए गए हैं।