Instagram Update: धासू है इंस्टाग्राम का नया रीपोस्ट फीचर, मगर यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया कंपनी Meta ने Instagram पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद यूजर्स को और भी इंटरएक्टिव अनुभव देना है। अब Instagram पर आप सार्वजनिक रील्स और फीड पोस्ट्स को रीपोस्ट कर सकते हैं, साथ ही दोस्तों की लोकेशन शेयर करने और देखने के लिए मैप की सुविधा भी मिली है।