

Apple ने अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 में बड़ा ऐलान करते हुए Xcode 26 लॉन्च किया है। पढ़िए डाइनामइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
एप्पल Xcode फीचर
नई दिल्ली: Apple ने अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 में बड़ा ऐलान करते हुए Xcode 26 लॉन्च किया है, जो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स से लैस है। यह अपडेट डेवलपर्स के लिए क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है क्योंकि अब वे ChatGPT जैसे AI टूल्स की मदद से Xcode के अंदर कोडिंग, बग फिक्सिंग, डॉक्यूमेंटेशन और टेस्टिंग जैसे काम कर सकेंगे।
ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ नई शुरुआत
Xcode 26 की सबसे बड़ी खासियत इसका ChatGPT इंटीग्रेशन है। अब डेवलपर्स को किसी बाहरी टूल की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ChatGPT अब Xcode का हिस्सा बन गया है। यूजर्स को AI की मदद से कोड लिखने, गलतियां ठीक करने, नए फंक्शन बनाने और डॉक्यूमेंट तैयार करने की सुविधा मिलेगी, वो भी OpenAI अकाउंट में साइन इन किए बिना।
अगर कोई डेवलपर ChatGPT Plus का सब्सक्राइबर है, तो वह अपना OpenAI अकाउंट लिंक कर सकता है और ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स का फायदा उठा सकता है।
AI मॉडल का ऑप्शन भी मिलेगा
Apple ने खुद को सिर्फ ChatGPT तक सीमित नहीं रखा है। अब डेवलपर्स अपने पसंदीदा AI मॉडल को API की के ज़रिए Xcode में भी जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि लोकल AI मॉडल को Apple Silicon chips (M सीरीज) वाले Mac पर बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है। डेटा प्राइवेसी और ऑफलाइन डेवलपमेंट के लिहाज से यह फीचर बहुत महत्वपूर्ण है।
"फाउंडेशन मॉडल" फ्रेमवर्क से AI कोडिंग आसान हुई
Apple ने एक नया "फाउंडेशन मॉडल" फ्रेमवर्क भी लॉन्च किया है, जिससे डेवलपर्स सिर्फ़ 3 लाइन का कोड लिखकर Apple की AI क्षमताओं का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। यह फ्रेमवर्क मशीन लर्निंग, टेक्स्ट एनालिसिस, ट्रांसलेशन और दूसरे कामों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
अन्य महत्वपूर्ण विशेषताएं
नया नेविगेशन सिस्टम: कोडिंग इंटरफ़ेस को और भी ज़्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है।
मल्टी-लैंग्वेज ट्रांसलेशन सपोर्ट: अब कोडिंग करते समय कई भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा।
बेहतर वॉयस कंट्रोल: डेवलपर्स अब वॉयस के ज़रिए स्विफ्ट कोड लिख और चला सकते हैं, जो विकलांग या व्यस्त डेवलपर्स के लिए बहुत मददगार है।
स्विफ्ट असिस्ट से चैटजीपीटी तक का सफ़र
Apple पहले स्विफ्ट असिस्ट नामक एक AI टूल पर काम कर रहा था, लेकिन इसे कभी सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया। अब चैटजीपीटी के साथ, Apple ने Xcode में सीधे AI को एकीकृत करके एक व्यावहारिक और शक्तिशाली समाधान प्रस्तुत किया है। यह परिवर्तन न केवल विकास प्रक्रिया को गति देगा, बल्कि नए डेवलपर्स को AI के माध्यम से मार्गदर्शन भी मिलेगा।