Google बनाम ChatGPT: कैसे बदल रही है जानकारी खोजने की दुनिया, रियल-टाइम अपडेट में कौन है बेहतर?
इंटरनेट पर जानकारी खोजने का तरीका अब पूरी तरह बदल रहा है। पारंपरिक सर्च इंजन जैसे Google जहां लंबे समय से लोगों की पहली पसंद रहे हैं, वहीं अब AI आधारित टूल्स जैसे ChatGPT तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे हैं। ये टूल्स न केवल सवालों का सीधा जवाब देते हैं, बल्कि उन्हें ऐसे समझाते हैं जैसे कोई जानकार दोस्त समझा रहा हो। आइए जानें Google और ChatGPT में क्या है फर्क, और कौन कब बेहतर साबित होता है।