ChatGPT के बाद अब OpenAI देगा युवाओं को नौकरी, LinkedIn को होगी सीधी टक्कर

Open AI जल्द लॉन्च करने जा रही है AI-पावर्ड “Jobs Platform” जो नौकरी और हायरिंग को पूरी तरह बदल सकता है। इसका सीधा मुकाबला LinkedIn से होगा। जानिए क्या है इस प्लेटफॉर्म की खासियत और कब होगा लॉन्च?

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 September 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: AI तकनीक की अग्रणी कंपनी Open AI अब एक शानदार काम करने जा रही है। आपको अब Chat GPT के माध्यम से भी नौकरी मिल जाएगी। "Open AI Jobs Platform" नाम से यह नया प्रोडक्ट 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म के जरिए Open AI AI-पावर्ड हायरिंग प्रोसेस को बढ़ावा देगा, जिससे न सिर्फ बड़ी कंपनियां बल्कि छोटे व्यवसाय और स्थानीय प्रशासन भी लाभान्वित होंगे। इस प्लेटफॉर्म का सीधा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn से होगा।

ChatGPT-5 का स्टडी मोड है बड़े काम की चीज, पढ़ाई ही नहीं, बल्कि करियर बूस्ट करने में भी आएगा काम

कैसे होगा फायदा?

इस प्लेटफॉर्म के जरिए Open AI AI-पावर्ड हायरिंग प्रोसेस को बढ़ावा देगा, जिससे न सिर्फ बड़ी कंपनियां बल्कि छोटे व्यवसाय और स्थानीय प्रशासन भी लाभान्वित होंगे। इस प्लेटफॉर्म का सीधा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म LinkedIn से होगा।

AI की मदद से सटीक हायरिंग

Open AI की Application Division की CEO Fidji Simo ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि इस प्लेटफॉर्म पर AI तकनीक की मदद से यह तय किया जाएगा कि किस कंपनी को किस प्रकार का कैंडिडेट चाहिए और कौन से कैंडिडेट उस प्रोफाइल में फिट बैठते हैं। इस प्रोसेस के तहत AI कंपनियों की ज़रूरतों को समझेगा, योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा और उन्हें इंटरव्यू के लिए इनवाइट भी करेगा। इससे न केवल हायरिंग तेज़ होगी बल्कि अधिक सटीकता और दक्षता भी आएगी।

GPT-4o controversy: अमेरिका में किशोर की आत्महत्या के बाद विवादों में OpenAI, ChatGPT में होंगे बड़े बदलाव

नौकरी तलाशने वालों के लिए वरदान

जो लोग जॉब ढूंढ रहे हैं, उनके लिए भी यह प्लेटफॉर्म बेहद सहायक और कस्टमाइज़्ड एक्सपीरियंस देगा। AI की मदद से प्लेटफॉर्म उम्मीदवार के स्किल्स, पिछले अनुभव, जॉब प्रेफरेंस, और करियर गोल्स के आधार पर उपयुक्त नौकरी सुझाएगा। इससे उम्मीदवारों को घंटों जॉब ढूंढने की मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

LinkedIn को मिलेगी कड़ी चुनौती

Open AI Jobs Platform का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर LinkedIn होगा, जिसके को-फाउंडर Reid Hoffman थे और जिसे अब Microsoft संचालित करता है। LinkedIn अब तक नेटवर्किंग, जॉब पोस्टिंग और प्रोफेशनल ग्रोथ के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। लेकिन Open AI का AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म उसे सीधे चुनौती देने के लिए आ रहा है। खास बात यह है कि Microsoft दोनों कंपनियों (LinkedIn और Open AI) में कहीं न कहीं साझेदार है, जिससे प्रतिस्पर्धा और दिलचस्प हो जाती है। Open AI ने फिलहाल कोई निश्चित लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह प्रोडक्ट 2026 में किसी समय लॉन्च किया जा सकता है।

Location :