Technology News: Xiaomi ने लॉन्च किया नया स्मार्ट बैंड, जानिए फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने चीन में अपना नया स्मार्ट बैंड Xiaomi Smart Band 10 लॉन्च किया है। इस स्मार्ट बैंड में 1.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 150+ वर्कआउट मोड, और कई नई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 June 2025, 7:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपने नए स्मार्ट बैंड, Xiaomi Smart Band 10 को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट बैंड अब तक के सबसे एडवांस और फीचर-रिच बैंड्स में से एक माना जा रहा है, जिसमें कई नई तकनीकी सुविधाओं के साथ-साथ शानदार डिजाइन भी पेश किया गया है। इस बैंड में 1.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 150 से ज्यादा वर्कआउट मोड्स हैं, जो फिटनेस और स्वास्थ्य ट्रैकिंग को बेहद आसान और स्मार्ट बनाते हैं।

Xiaomi Smart Band 10 की कीमत

मेटल वेरिएंट: 269 युआन (लगभग 3,211 रुपये)

NFC एडिशन: 319 युआन (लगभग 3,805 रुपये)

सिरेमिक वेरिएंट: 379 युआन (लगभग 4,525 रुपये)

यह बैंड फिलहाल चीन में उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही ग्लोबल स्तर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Smart Band 10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Smart Band 10 में शानदार 1.72 इंच की AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 212×520 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे यह बेहद स्पष्ट और ब्राइट दिखता है।

इस स्मार्ट बैंड का डिजाइन मेटल फिनिश में आता है, जो मिडनाइट ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर और मिस्टिक रोज जैसे रंगों में उपलब्ध है। वहीं सिरेमिक वेरिएंट केवल पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है। इसके अलावा, इस बैंड में 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर है, जो इसे 50 मीटर तक पानी में उपयोग करने की अनुमति देता है।

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ 5.4 और Android 8.0+ और iOS 14.0+ के साथ कंपेटिबिलिटी दी गई है। इस बैंड में कई सेंसर भी दिए गए हैं जैसे 9 एक्सिस मोशन सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, SpO₂ सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर।

फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग

Xiaomi Smart Band 10 का सबसे प्रमुख फीचर है इसका फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग। इसमें AI स्ट्रोक रिकग्निशन, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और 150+ वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्विमिंग मोड, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे एक हेल्थ ट्रैकिंग पावरहाउस बनाते हैं।

अन्य खास फीचर्स

कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट: इस स्मार्ट बैंड में कॉल अलर्ट और नोटिफिकेशन देखने की सुविधा है। आप इसमें क्विक रिप्लाई भी कर सकते हैं।

म्यूजिक कंट्रोल: म्यूजिक सुनते हुए इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

रिमोट कैमरा कंट्रोल: अपने स्मार्टफोन से रिमोटली कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं।

फाइंड फोन: अगर आपका फोन खो गया है, तो इस फीचर की मदद से आप उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं।

बैटरी: इसमें 233mAh की बैटरी दी गई है, जो मैग्नेटिक चार्जिंग से सिर्फ एक घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है।

Location : 

Published :