YouTube Update: यूट्यूब शॉर्ट्स में शामिल हुआ कमाल का नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा अनोखा अनुभव

YouTube Shorts ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की दुनिया में दर्शकों को लुभाने में जबरदस्त सफलता हासिल की है। अब इसमें एक नया फीचर आने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 31 May 2025, 2:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: YouTube Shorts ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की दुनिया में दर्शकों को लुभाने में जबरदस्त सफलता हासिल की है। अब Google ने अपने इस लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए एक क्रांतिकारी फीचर शामिल किया है – Google Lens। इस नए अपडेट के बाद अब यूज़र्स किसी भी Shorts वीडियो में दिख रही चीजों को पहचान कर, उनके बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह तकनीक यूज़र्स को वीडियो देखने के अनुभव के साथ-साथ जानकारी हासिल करने का भी अवसर देती है।

अब वीडियो से ही पहचानें टेक्स्ट

Google Lens फीचर का एक मुख्य उद्देश्य है – वीडियो में दिख रहे तत्वों की पहचान और उनसे संबंधित जानकारियों को तुरंत खोज पाना। अब अगर किसी शॉर्ट वीडियो में कोई प्रोडक्ट, टेक्स्ट, बिल्डिंग, ब्रांड, या कोई अन्य वस्तु दिखाई देती है, तो यूज़र केवल स्क्रीन पर टैप या चयन कर उस ऑब्जेक्ट की जानकारी ले सकता है। यह फीचर उन वीडियो के लिए भी खास उपयोगी है जिनमें सीधे तौर पर शॉपिंग लिंक या एफिलिएट जानकारी नहीं दी जाती।

कैसे करें Google Lens का इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YouTube ऐप खोलें।
  2. नीचे दिए गए Shorts टैब पर टैप करें और कोई भी वीडियो चलाएं।
  3. वीडियो को पॉज़ करने के लिए स्क्रीन पर टैप करें।
  4. अब स्क्रीन के ऊपर Google Lens का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  5. पहली बार उपयोग करने पर Terms & Conditions को स्वीकार करना होगा।
  6. अब यूज़र किसी ऑब्जेक्ट, टेक्स्ट या स्थान पर टैप कर, उसे हाइलाइट कर या स्क्रीन पर घेरा बनाकर सर्च कर सकता है।

कैसे बंद करें Lens फीचर?

ऊपर बाईं ओर दिए गए X बटन पर टैप करें।

या फिर स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करें।

यूज़र्स के लिए कितना उपयोगी है यह फीचर?

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो वीडियो देखने के दौरान किसी वस्तु या जानकारी को तुरंत पहचानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, किसी वीडियो में दिख रहे फैशन प्रोडक्ट, किताब, टेक गैजेट या पर्यटन स्थल के बारे में अधिक जानने की इच्छा रखने वाले यूज़र्स अब एक ही ऐप के माध्यम से उस जानकारी तक पहुंच सकते हैं।

Location : 

Published :