हिंदी
Google का स्मार्ट AI चैटबॉट Gemini अब पहले से भी ज्यादा होशियार हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए इस खास फिचर के बारे में
Google Gemini
नई दिल्ली: अगर आप भी यह सोचते थे कि काश आपका AI असिस्टेंट रोज़मर्रा के काम खुद-ब-खुद समय पर कर दिया करे, तो Google ने आपकी ये ख्वाहिश अब हकीकत में बदल दी है। Google का स्मार्ट AI चैटबॉट Gemini अब पहले से भी ज्यादा होशियार हो गया है। कंपनी ने इसमें Scheduled Actions नाम का एक नया फीचर जोड़ा है, जो इसे सिर्फ एक चैटबॉट नहीं, बल्कि एक डिजिटल बटलर में बदल देता है।
क्या है Gemini का Scheduled Actions फीचर?
Google ने इस फीचर को पहली बार Google I/O 2024 में टीज़ किया था और अब इसे चुनिंदा Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप Gemini को यह निर्देश दे सकते हैं कि कोई कार्य एक तय समय, या हर दिन/हफ्ते दोहराकर करता रहे। एक बार कमांड देने के बाद Gemini इसे बिना दोबारा पूछे आपके लिए करता रहेगा।
ChatGPT से टक्कर, लेकिन गूगल इकोसिस्टम के साथ
Google Gemini का यह नया फीचर, OpenAI के ChatGPT Tasks फीचर को सीधी टक्कर देता है। फर्क यह है कि जहां ChatGPT आपको रिमाइंडर या टास्क ईमेल के जरिए भेजता है, वहीं Gemini सीधे Google Apps जैसे Gmail, Calendar, Docs से एकीकृत रहता है। इसका फायदा यह है कि Gemini आपके डाटा, शेड्यूल और प्रेफरेंसेज़ को पहले से जानता है, जिससे यह पूरी तरह से प्रासंगिक और केंद्रित जानकारी दे सकता है।
सभी के लिए नहीं है अभी उपलब्ध
फिलहाल Scheduled Actions फीचर केवल Google AI Premium प्लान वालों या Google Workspace Business/Education यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। जो लोग फ्री या स्टैंडर्ड प्लान पर हैं, उन्हें अभी कुछ वक्त इंतजार करना होगा। हालांकि Google का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि जैसे-जैसे फीचर्स पॉपुलर होते हैं, कंपनी उन्हें आम यूजर्स के लिए भी फ्री में उपलब्ध कर देती है—Smart Compose, Google Assistant Routines और Voice Typing इसके उदाहरण हैं।