टी-लवर्स के लिए खुशखबरी! अब बैठे-बिठाए बन जाएगी चाय, आ गया दुनिया का पहला ऑटोमेटिक टी मेकर

वंडरशेफ ने भारत में चाय प्रेमियों के लिए अनोखा तोहफा पेश किया है, इसका नाम ‘चाय मैजिक’ है। यह दुनिया का पहला ऑटोमैटिक टी मेकर है, जिसे खासतौर पर भारतीय स्वाद और शैली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 July 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

New Delhi: किचन अप्लायंसेस ब्रांड, वंडरशेफ ने सोमवार, 28 जुलाई को 'चाय मैजिक' के लॉन्च की घोषणा की, जो 'दुनिया का पहला ऑटोमैटिक टी मेकर' है। इसे खासतौर पर भारतीय अंदाज में चाय तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है।

टी लवर्स के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और आज कोलकाता में आयोजित एक समारोह में इसे लॉन्च किया गया। इस अवसर पर वंडरशेफ के सह-संस्थापक शेफ संजीव कपूर और रवि सक्सेना भी मौजूद रहे।

बटन दबाते ही तैयार हो जाएगी चाय

लॉन्च के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में, चाय मैजिक का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें मसाला चाय, अदरक चाय से लेकर दूध वाली पारंपरिक चाय और कश्मीरी कहवा तक, कई तरह की चाय बनाकर दिखाई गई। इस प्रदर्शन में दिखाया गया कि चाय मैजिक का इस्तेमाल करना बेहद आसान है, साथ ही इसकी सटीकता और हर बार एक जैसा स्वादिष्ट चाय बनाने की खासियत को भी दिखाया गया। चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया को ऑटोमैटिक करने वाली इस मशीन को किसी निगरानी की जरूरत नहीं पड़ती और बस एक बटन दबाते ही आपकी पसंद की शानदार चाय तैयार हो जाती है।

Tea (Img: Google)

चाय (Img: Google)

परंपरा को तकनीक से जोड़ेगी ये मशीन

इस कार्यक्रम के दौरान, शेफ संजीव कपूर ने कहा, "चाय मैजिक हमारे घरों में चाय बनाने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा। यह परंपरा को तकनीक से जोड़कर, दूध के जलने, चाय के उबलकर गिरने और हर बार एक-जैसा स्वाद नहीं मिल पाने जैसी चाय बनाने से जुड़ी रोज़ की समस्याओं को दूर करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "आप अदरक, इलायची, लौंग, काली मिर्च या केसर जैसे कोई भी मसाले इसमें डाल सकते हैं और चाय मैजिक आपके लिए शानदार चाय तैयार कर देगा। यह लगातार एक जैसा स्वाद देता है, बिना हाथ लगाए काम करता है और उपयोग में बेहद आसान है। ये सच में एक ऐसा इनोवेशन है, जिसे हर कप में सुकून, आनंद और जादुई एहसास प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

चाय संस्कृति की परंपराओं का सम्मान

वंडरशेफ के सीईओ, रवि सक्सेना ने इस मौके पर अपने बयान में कहा, "हमने एक ऐसा मैजिकल टूल तैयार किया है, जो इतना शानदार है कि उस पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन हमें लगता है कि हर घर में दिन में कम से कम 2-3 बार इसका इस्तेमाल जरूर होगा। हमें दुनिया में इस तरह के पहले इनोवेशन को भारतीय बाजार में पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जो हमारी चाय संस्कृति की परंपराओं का सम्मान करते हुए नई टेक्नोलॉजी को भी अपनाता है।"

इसकी सहूलियत के बारे में बात करते हुए, रवि सक्सेना ने कहा, "आपको बस सभी सामग्रियों को जार में डालना है, ऊपर वाले कंटेनर में थोड़ा दूध डालना है और बटन दबाना है। सही समय पर दूध अच्छी तरह से उबली हुई चाय में मिल जाएगा और यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आपको चाय उबलते समय उसके पास खड़े होकर निगरानी करने की जरूरत नहीं है। चाय बन जाने पर मशीन अपने आप बंद हो जाएगी। फिर चाय को कप में निकालें और इसका आनंद लें।"

बता दें कि चाय मैजिक आने वाले हफ्तों में भारत के सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और वंडरशेफ के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 4,900 रुपये निर्धारित की गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 July 2025, 4:09 PM IST