हिंदी
AI Agent क्या होता है और यह Chatbot से कैसे अलग है? जानिए AI Agent के प्रकार, फीचर्स, काम करने का तरीका और फायदे। यह आसान हिंदी एक्सप्लेनर आपको बताएगा कि AI Agent भविष्य की टेक्नोलॉजी क्यों माना जा रहा है।
AI Agent क्या होते हैं (Img Source: Google)
New Delhi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया तेजी से बदल रही है। पहले जहां चर्चा सिर्फ चैटबॉट या मशीन लर्निंग तक सीमित थी, अब AI Agent शब्द तेजी से सुर्खियों में है। कई लोग AI का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि AI Agent आखिर है क्या और यह सामान्य चैटबॉट से कैसे अलग है। अगर आप भी इसी उलझन में हैं, तो यह एक्सप्लेनर आपके लिए है।
AI Agent ऐसे स्मार्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम होते हैं, जो किसी तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए खुद से सोचने, योजना बनाने और फैसला लेने की क्षमता रखते हैं। यूजर इन्हें केवल लक्ष्य या निर्देश देता है, लेकिन उस लक्ष्य को पूरा करने का तरीका AI Agent खुद तय करता है। ये अपने आसपास के माहौल से डेटा लेते हैं, उससे सीखते हैं और उसी आधार पर एक्शन लेते हैं। रोबोट, सेल्फ-ड्राइविंग कार, ऑटोमेटेड ड्रोन या ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले स्मार्ट सिस्टम को AI Agent का उदाहरण माना जा सकता है।
AI Agent को खास बनाने वाले कुछ अहम गुण होते हैं:
AI Agent का काम करने का तरीका काफी स्ट्रक्चर्ड होता है। सबसे पहले यह यूजर के दिए गए लक्ष्य को समझता है। फिर उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी स्टेप्स की योजना बनाता है। इसके बाद वह इंटरनेट, अपने ट्रेनिंग डेटा या दूसरे AI मॉडल्स से जरूरी जानकारी जुटाता है। जब पर्याप्त डेटा मिल जाता है, तो AI Agent खुद निर्णय लेकर टास्क पूरा करता है। यही वजह है कि यह कॉम्प्लेक्स काम भी बिना इंसानी दखल के कर सकता है।
Tech News: WhatsApp iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही डिवाइस पर चलेंगे दो अकाउंट
AI Agent को उनकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है:
AI Agent प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं और समय बचाते हैं। ये एक साथ कई काम कर सकते हैं, बार-बार होने वाले टास्क ऑटोमेट कर देते हैं और बेहतर फैसले लेने में मदद करते हैं। यही कारण है कि बिजनेस, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है।
Tech News: OpenAI ने किए बड़े बदलाव, अब ChatGPT पर नहीं मिलेगी इन से से जुड़ी सलाह