क्रिकेट मैच में युवाओं ने दिखाया जबरदस्त दमखम, पुरस्कार से किया गया सम्मानित
रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज में हुए क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों द्वारा दमखम दिखाया गया । अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली के खेल मैदान में चक अहमदपुर टीम ए व चक अहमदपुर टीम बी का एक दिवसीय क्रिकेट मैच रविवार को आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संतोष पांडे राकेश गुप्ता व आशीष पाठक मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचा शहीद जवान दिवाकर का शव, पत्नी और मां हुईं बेसूध
प्रतियोगिता में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच चक अहमदपुर टीम ए व चक अहमदपुर टीम बी के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेजाबी करते हुए चक अहमदपुर टीम ए ने मात्र 8 ओवरों में 152 रन बनाए जिसमें अगम पाठक ने ताबड़तोड़ 13 छक्कों 5 चौके लगाकर नाबाद 112 रन की पारी खेली।
70 रनों की पारी से बदला मैच का रुख
यह भी पढ़ें |
BLOG: कौन हैं एजाज पटेल? भारतीय टीम के खिलाफ किया था ये कारनामा
जिसके जवाब में उतरी चक अहमदपुर टीम बी ने शुरुआत में अनय त्रिवेदी की ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी से मैच का रुख बदला। पर अनय त्रिवेदी के आउट होते ही पूरी टीम 97 रनों पर ढेर हो गई जिससे चक अहमदपुर टीम ए ने 56 रनों से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अगम पाठक को मैन ऑफ द मैच 112 रन बनाने व 2 विकेट लेने के लिए दिया गया। वही सबसे लंबा छक्का लगाने के साथ ही 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए अनय त्रिवेदी को भी पुरस्कार दिया गया । दोनों टीमों के कप्तान रवि कसौधन व अंकित सिंह को ट्रॉफी दी गई । आयोजक आशीष पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार दिए । जिसमें मुख्य अतिथि संतोष पांडे, राकेश गुप्ता, आशीष पाठक ने सभी को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि संतोष पांडे ने कहा कि बच्चों में खेल और मानसिक विकास का प्रभाव गहरा और बहुआयामी है। शारीरिक फिटनेस और संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाने से लेकर आत्म-सम्मान का निर्माण करने और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने तक खेल अमूल्य लाभ प्रदान करते हैं। जो खेल के मैदान से कहीं आगे तक फैले हुए हैं। अवसर पर प्रमुख रूप से राजू भाई, अखिलेश द्विवेदी, विभु पांडे, विनय द्विवेदी, इमरान शब्बीर सहित सैकड़ों खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।