Maharajganj: युवक ने बंदर पर चलाई गोली, पहुंचा सलाखों के पीछे

बुधवार सुबह एक युवक ने बाग में बंदर को गोली मार दी। गोली लगने से बंदर की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 13 May 2020, 2:22 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुबौलिया खास में बुधवार सुबह एक युवक ने बाग में बंदर को गोली मार दी गई है। गोली लगने के बाद बन्दर की मौत हो गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

बुधवार को ग्राम सभा सोनाबन्दी के टोला अचलगढ़ निवासी शकील पुत्र नसीबुल्लाह उम्र 38 वर्ष दुबौलिया खास के रियाज आलम के बाग में स्थित मकान में अपने परिवार के साथ रह कर बाग की रख रखाव करता है। एक बंदर बगीचे में आम का फल खा रहा था। जिसे शकील ने भगाने की कोशिश की लेकिन बंदर नहीं भागा जिस पर शकील ने बंदर को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते की आस पास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने देखा कि बाग के बाहर गोली लगने से बंदर जमीन पर गिरकर तड़प रहा है।

यह भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमा

आरोपी युवक से पूछताछ करती पुलिस

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ पहुंच युवक को बाग में स्थित मकान से दो एयरगन के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया की बंदर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी के खिलाफ धारा 9,11,39,50,51वन सरंक्षण अधिनियम और 295 और 429 पशु क्रूरता अधिनियम सहित धारा 11 ठ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Published : 
  • 13 May 2020, 2:22 PM IST

Advertisement
Advertisement