संत कबीर नगर में युवक लापता, खेत में मिले खून के छींटे, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खलीलाबाद थाना क्षेत्र के चंगेरा-मंगेरा गांव में एक युवक गुरुवार रात से लापता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिले में कोतवाली खलीलाबाद थाना के चंगेरा-मंगेरा गांव निवासी एक युवक को उनके ही गांव का एक ट्रैक्टर चालक खेत की जोताई करने की बात कहकर गुरुवार की रात घर से लेकर चला गया। शुक्रवार को सुबह गांव के समीप स्थित जोते गए खेत में युवक का एक चप्पल, फटी हुई बनियान मिले व खून के छींटे दिखे। काफी खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला। एसपी,एएसपी, एसओजी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। पीड़ित मां व गांव के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली खलीलाबाद थाना के चंगेरा-मंगेरा गांव निवासी 40 वर्षीय रामजनम चौहान पुत्र गंगाराम को गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे उनके ही गांव का एक ट्रैक्टर चालक खेत की जोताई करने की बात कहकर ले गया। देर रात तक यह युवक घर नहीं आया। इससे घबराई मां उसे गांव में खोजने लगी। कहीं न मिलने पर वह चालक के घर पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: संत कबीर नगर में दहेज हत्या के मामले में पति समेत दो गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चालक व उसका भाई घर में नहीं मिले। परिवार के सदस्यों ने बताया कि ये दोनों रिश्तेदारी में गए हैं। इस पर मां घर लौट आई। वह शुक्रवार को सुबह बेटे को खोजते हुए गांव के सिवान में जोते गए खेत में पहुंची। वहां पर खून के छींटे, फटी हुई बनियान, बेटे का एक चप्पल दिखा।
उसके रोने की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सुशील कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, कोतवाली खलीलाबाद के एसएसआइ राजेश दूबे पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिस आसपास के गन्ने के खेतों में खोजबीन की लेकिन युवक नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: एक हफ्ते से लापता युवक का सुराग नहीं, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका