फतेहपुर: गाजीपुर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत
फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने एक और जान ले ली। गाजीपुर मार्ग पर लक्ष्मणपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने एक और जान ले ली। गाजीपुर मार्ग पर लक्ष्मणपुर गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने समाजसेवी और एंबुलेंस मैन अशोक तपस्वी को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान कुलदीप कुमार (26 वर्ष) पुत्र गोवर्धन प्रसाद, निवासी सौह महढा, थाना बिंदकी के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: फतेहपुर में बाइक और जीप की टक्कर में दंपति समेत चार लोगों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुलदीप गाजीपुर कस्बे में एक तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मृतक का पेट फट गया और सिर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति समेत तीन लोगों की मौत
समाजसेवी अशोक तपस्वी ने मृतक के आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान की और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।