Raebareli Crime: रायबरेली में संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप, देखिए कैसे हुई हत्या

रायबरेली में एक लापता युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कैसे की गई हत्या

Updated : 17 March 2025, 12:10 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरबख्शगंज क्षेत्र में आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक गुरबख्शगंज के एक सुनसान इलाके में मृत पाया गया। उसके शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या पुरानी दुश्मनी के कारण की गई है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

घटना से इलाके में फैली दहशत

मृतक की पहचान रामनगर पोरई निवासी सुरेन्द्र उर्फ लाला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

सुरेन्द्र के परिवार वाले इस घटना से बेहद दुखी हैं और उन्हें न्याय की उम्मीद है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और दोषियों को सजा दिलाएं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है, और लोग सुरेन्द्र के परिवार के साथ एकजुटता जता रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक शव सुनसान इलाके में मिला है। मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया है। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाये गए। शुरुआती जांच में युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। आशंका हत्या की जताई जा ही है लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी। पुलिस ने इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए कई टीमें लगाई हैं और आस-पास के इलाकों में छानबीन की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस घटना के पीछे का सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

Published : 
  • 17 March 2025, 12:10 PM IST

Advertisement
Advertisement