Haridwar:‘हरि की पैड़ी’ कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काशी विश्वनाथ, वाराणसी और महाकाल मंदिर, उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार में प्रस्तावित ‘हरि की पैड़ी’ कॉरिडोर योजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काशी विश्वनाथ, वाराणसी और महाकाल मंदिर, उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार में प्रस्तावित ‘हरि की पैड़ी’ कॉरिडोर योजना पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Haridwar Mahakumbh 2021: व्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी पर किया हमला, कई जगहों पर लगी चोट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे धामी ने संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि काशी और उज्जैन कॉरिडोर की तर्ज पर ‘हरि की पैड़ी’ कॉरिडोर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में नौकरशाही बेलगाम, CM धामी के संज्ञान में आया मामला, इस पत्र को पढ़कर जानिये सारा मामला

उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ सभी के सहयोग से एक दिव्य हरिद्वार, एक नए हरिद्वार का काम प्रारंभ होगा। प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए सभी पक्षों से सुझाव भी लिए जायेंगे।’’










संबंधित समाचार