Gorakhpur: महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, हिरासत में लिये गये 3 लोग

यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 23 October 2024, 5:13 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में गोला (Gola) थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गोला वार्ड नम्बर-1 गोड़सरी टोला कालीचौरा में  बुधवार  की सुबह समय लगभग 9 बजे एक महिला ने गले में फंदा डालकर हत्या कर ली है। कोतवाल गोला ने कहा कि मायके वालों की लिखित तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

दिल्ली में था मृतका का पति

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कुलदीप (Kuldeep) की 28 वर्षीय पत्नी प्रीति ने घर में गले में फंदा डालकर हत्या कर ली। घटना के समय उसकी सास सावित्री देवी और देवर प्रदीप खेत में काम कर रहे थे। उसका एक अन्य विकलांग देवर अपनी दुकान पर था। मृतका का पति दिल्ली (Delhi) में है।

हिरासत में लिये गये 3 लोग

मृतका के पास 5 वर्षीय पीहू और 3 वर्षीय निशु दो बेटियां हैं। पीहू स्कूल चली गयी थी और निशु घर पर थी। खेत से जब सास व देवर घर पर आये तो उन्होंने देखे कि प्रीति मरी पड़ी है। कुछ समय बाद मायके वाले भी मौके पर आ पहुंचे। सूचना पाते ही कोतवाल गोला मधुप नाथ मिश्रा, सीओ रत्नेश्वर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतका के गले पर चोट के निशान पड़े मिले हैं। इसके बाद गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मायके वालों की तहरीर पर गोला पुलिस ने सावित्री, प्रदीप व संदीप को हिरासत में ले लिया है। मृतका का मायका धनघटा थाना क्षेत्र के ढखवा बाजार में है। फिलहाल अभी प्रीति के आत्महत्या (Suicide) करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 

Published : 
  • 23 October 2024, 5:13 PM IST

Advertisement
Advertisement