

यूपी के फतेहपुर जिले में छेड़खानी से तंग आकर 9वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर स्कूल छोड़ दिया है, पीड़ित के पिता ने बताया कि बेटी गांव के नजदीक शाह कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती थी, जब भी घर से स्कूल जाती थी, पड़ोस का रहने वाला अमित कुमार(28) नाम का युवक आए दिन रास्ते में छेड़छाड़ किया करता था। जब छात्रा ने अपने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी, तो परिजनों ने आरोपी के घर उसकी शिकायत की तो वो मारपीट और गाली-गलौच पर आमादा हो गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़िता ने बताया कि रोजाना स्कूल आते-जाते समय पड़ोस का युवक उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता है। युवक उसके ऊपर गंदी नजर रखता है। कई बार रास्ते में उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत और गंदे इशारे तक कर चुका है।
परिजनों से शिकायत पर जब कोई असर नहीं हुआ तो पीड़ित ने 9वीं कक्षा की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर घर पर बैठ गई, वहीं रोज रोज की हरकतों से आजिज आकर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लेकिन पुलिस उल्टा मामले में पीड़ित लड़की पक्ष के ऊपर ही दबाव बनाने में जुट गई, वहीं पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की जिसके बाद मामले में छेड़छाड़ और पाक्सों की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।