भीलवाड़ा: भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंची मीनाक्षी लेखी, लोकसभा चुनाव का टिकट कटने पर जानिये क्या बोलीं

डीएन ब्यूरो

रूस में फंसे भारतीय युवाओं को लेकर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जनपद में नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने आईं विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने  मोदी सरकार की योजना गिनाते हुऐ कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश का कुल बजट 10 लाख करोड़ था जो अब बढ़कर 45 लाख करोड रुपए हो गया आज देश हर तरफ आगे बढ रहा है। 

यह भी पढ़ें: मीनाक्षी लेखी ने महान सिख विचारक की दो सौवीं जयंती के अवसर पर सिक्के जारी किए

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में मोदी के प्रति काफी उत्साह है। देशवासियों ने फिर से मोदी सरकार बनाना तय कर लिया है। अबकी बार 400 पार का जो लक्ष्य दिया है वह लक्ष्य पूरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के सपने को हकीकत में बदलने का काम किया।

नई दिल्ली से सीट से लोक सभा का टिकट कटने के सवाल पर भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पार्टी जो सोचती और करती वह अच्छा करती है। टिकट काटना नहीं होता भारतीय जनता पार्टी को पता है कि 400 सीट कैसे पार करनी है। उसी की तैयारी में हम लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लेखी ने लोकसभा में हमास से जुड़े लिखित प्रश्न एवं उत्तर के अनुमोदन से इनकार किया

रूस में फंसे भारतीय युवाओं के सवाल पर मीनाक्षी ने बताया कि रूस में फंसे भारतीय बच्चों को लाने के लिए विदेश मंत्रालय ने वापस तैयारी शुरू कर दी है। मामले में सीबीआई ने केस दर्ज करते हुए कुछ फ्रॉड करने वाले को राज्यों से पकड़ा भी है और आगे इन पर कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला प्रमुख बरजी बाई भील,  मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ,आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला सहित जिले के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन मौजूद थे।










संबंधित समाचार