केंद्रीय मंत्री ने भारत के विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से ये काम करने का किया आह्वान, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि 1947 में भारत के विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान और दस्तावेजीकरण होना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी


नयी दिल्ली: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि 1947 में भारत के विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान और दस्तावेजीकरण होना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में एक पुस्तक का विमोचन किया है जिसका शीर्षक है, ‘‘रिविजिटिंग पार्टीशन: टेल्स ऑफ डिस्प्लेसमेंट, हॉरर, नेगोशियेशन एंड रिकंसिलियेशन’ है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि लेखी की मौजूदगी में हाल में पुस्तक का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि विभाजन के पहलुओं पर गंभीरता से अनुसंधान और दस्तावेजीकरण होना चाहिए।










संबंधित समाचार