NHAI के महाप्रबंधक अरविंद काले को CBI ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी महाप्रबंधक समेत 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी महाप्रबंधक समेत 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

सीबीआई ने 20 लाख रुपये के रिश्वतखोरी मामले में एनएचएआई महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार किया। अधिकारी पर आरोप है कि उसने 20 लाख रुपये की रिश्वत ली। सीबीआई आरोपी अधिकारी से पूछताछ करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी महाप्रबंधक समेत 11 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक अरविंद काले ने कथित रूप से एक निजी कंपनी से 20 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

यह भी पढें: घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार रेलवे इंजीनियर के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई ने अरविंद काले की गिरफ्तारी के बाद एक तलाशी अभियान चलाया जिसमें रिश्वत के 20 लाख रुपये समेत कुल 45 लाख रुपये जब्त किए हैं। 

Published : 
  • 3 March 2024, 3:53 PM IST

Advertisement
Advertisement