Exclusive Story: ग्रेटर नोएडा में क्यों सुरक्षित नहीं बड़ी-बड़ी इमारतें? पुलिस से लेकर जिम्मेदारों पर उठे सवाल

गर्मी बढ़ने के साथ ही अग्निकांड के मामले भी बढ़ जाते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के एक मशहूर गर्ल्स हॉस्टल का है, जहां आग लग गई, जिसके बाद पुलिस से लेकर कई जिम्मेदार लोग सवालों के घेरे में आ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 March 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: शहर में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हैं, जहां पर हजारों लोग रहते हैं। शहर में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने के बाद पुलिस से लेकर बिल्डर और जिम्मेदार लोग सवालों के घेरे में हैं। सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार ग्रेटर नोएडा और नोएडा में ही ऐसे घटनाएं क्यों होती हैं। 

160 छात्राओं की जिंगदी के साथ खिलवाड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने की खौफनक घटना हुई। आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट होना था। इस हादसे के वक्त बिल्डिंग में करीब 160 छात्राएं थीं। जब आग तेजी के साथ फैली तो छात्राएं अपने रूम की बालकनी से कूदने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ से इसकी वीडियो भी शेयर की है। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन जब आग से बचने के लिए छात्राओं ने छलांग लगा दी तो कुछ के पैर में हल्की चोट लग गई।

तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता ने इस मामले में गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे से बातचीत की। उनका कहना है कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गर्ल्स हॉस्टल में स्थित सभी रूम की जांच की गई, लेकिन कोई भी लड़की फंसी नहीं मिली। 

नहीं मिली फायर एनओसी

प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बिल्डिंग को फायर एनओसी की जरुरत नहीं है। क्योकि मानकों के आधार पर तय समय सीमा से बिल्डिंग की  ऊंचाई 15 मीटर कम है। इस तरीके से बिल्डिंग को फायर एनओसी लेने की आवश्कयता नहीं है। ऐसा बोलकर तो पुलिस ने फायर एनओसी से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि बिल्डिंग मालिक ने क्यों अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई?

ग्रेटर नोएडा का मुद्दा बना अग्निकांड

ऐसा शहर में अधिकतर देखने को मिला है कि बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में आग लगने की घटनाएं होती हैं। सिर्फ हॉस्टल्स ही नहीं हाउसिंग सोसाइटी में भी अधिकतर आग का तांडव देखने को मिलता है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में सबसे ज्यादा फायर की दिक्कतें दिखती है। इसको लेकर जिले की जनता लगातार पुलिस और जिम्मेदार बिल्डर से सवाल-जवाब करती है, लेकिन जनता को बिल्डर और जिम्मेदार लोग नजरअंदाज करते है। सीधेतौर पर कहा जाए तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अग्निकांड एक मुख्य मुद्दा बन गया है। 
 

Published : 
  • 28 March 2025, 4:21 PM IST

Advertisement
Advertisement