रामनिवास गोयल ने लिया संन्यास तो एंबुलेंस मैन पर केजरीवाल ने चला दांव, शाहदरा से मिल सकती है टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) अपना राजनीतिक कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को एंबूलेंस मैन पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) अपना राजनीतिक कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को एंबूलेंस मैन पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के शाहदरा विधायक राम निवास गोयल ने बृहस्पतिवार को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। इसके कुछ देर बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चलते हुए एंबूलेंस मैन पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को आप में शामिल करा लिया। पार्टी शंटी को राम निवास गोयल की जगह पर शाहदरा से उम्मीदवार बना सकती है।

अब जीवित लोगों की मदद के लिए केजरीवाल से जुड़ा- शंटी

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, "मैं तो राजनीति से बहुत दूर चला गया था, लेकिन केजरीवाल जी ने मेरी ओर हाथ बढ़ाया तो मैंने सोचने के लिए समय मांगा। इसके बाद मुझे लगा कि अब दोनों ही जनसेवा से जुड़े हैं, दोनों ही भगत सिंह के अनुयायी हैं, इसीलिए अब जीवित लोगों की मदद करने के लिए मैं इनके साथ जुड़ गया।

शंटी को पार्टी में शामिल कराना गर्व की बात- केजरीवाल

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "शंटी जी किसी परिचय के मोहताज नहीं, उन्हें पार्टी में शामिल कराना गर्व की बात है। मरे हुए लोगों से वोट नहीं मिलता, लेकिन तब भी वह अभी तक 70 हजार लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं, ऐसे इंसान अब जीवित लोगों के लिए भी काम करेंगे।"