Maha Kumbh से वायरल हुई Harsha Richhariya के साथ ऐसा क्या हुआ कि जाना पड़ा पुलिस के द्वार

महाकुंभ के दौरान सबसे सुंदर साध्वी के टैग के साथ वायरल हुई हर्षा रिछारिया फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में कि हर्षा के साथ अब क्या हुआ है

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2025, 7:13 PM IST
google-preferred

भोपाल: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर छाई हर्षा रिछारिया एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में उन्होंने भोपाल साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स, ऑनलाइन स्कैम और एआई (AI) के दुरुपयोग को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

55 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स का खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हर्षा रिछारिया ने शिकायत में बताया कि महाकुंभ के दौरान उनकी लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही उनके नाम से कई फेक आईडी बनाई गईं, जिनकी संख्या अब 55 से ज्यादा हो चुकी है। इन फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के लिए किया जा रहा है। हर्षा ने आरोप लगाया कि उनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल कर विज्ञापनों के झूठे वीडियो बनाए जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है।

अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए जाने का लगाया आरोप

शिकायत में हर्षा ने यह भी कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर उनकी गंदी तस्वीरें और वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। यह न केवल उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि यह गंभीर साइबर अपराध भी है।

आत्महत्या की धमकी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी

इससे पहले, हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। हर्षा ने दावा किया था कि उनके ही करीबी लोग इसमें शामिल हैं, और वह सुसाइड नोट में उन सभी के नाम उजागर करेंगी।

जांच में जुटी पुलिस 

हर्षा की शिकायत के बाद भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हर्षा ने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि दोषियों को सजा मिले और इस तरह के साइबर अपराधों पर रोक लगाई जा सके।  

Published :