Budget 2019: जानिए..अंतरिम बजट से क्या मिला किसानों को..

अंतरिम बजट पेश होने से पूर्व ही उम्मीद जताई जा रही थी कि किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पीयूष गोयल ने बजट पेश करने के दौरान किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2019, 12:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संकटग्रस्त किसानों को राहत देने के लिए, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसान योजना प्रस्तावित की जिसके तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी को बताया क्रांतिकारी कदम

किशन योजना से 12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ होने की संभावना है, गोयल ने कहा। किसानों के लिए आय सहायता योजना पर सरकार को प्रति वर्ष 75,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

किसान योजना के तहत जल्द ही किसानों को 2,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। चालू वित्त वर्ष के लिए, वित्त मंत्री ने किसान आय सहायता के लिए 20,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़ें: Budget 2019 Live: वित्त मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं अंतरिम बजट

कृषि क्षेत्र से संबंधित उन्होंने निम्न घोषणाएं कीं..

1. पीयूष गोयल ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा दोहराया

2. पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा

3. सभी 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से 50 फीसदी अधिक निर्धारित किया है।

4. पीएम किसान योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। उनको 6 हजार रुपए प्रति वर्ष डायरेक्ट इनकम सपोर्ट मिलेगा।

5. छोटे किसानों को इनकम सपोर्ट दिया जाएगा। 12 करोड़ किसान परिवार को इससे सीधा लाभ मिलेगा। 

6.  2 हजार रुपए की किश्तों में मिलेगा पैसा। 100 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देगी। 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ होगा।

7.  2018 से लागू होगी स्कीम। जल्द ही किसानों के खाते में पहुंचेगी रकम। 20 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

8. 11 लाख 68 हजार करोड़ रुपए का फसली लोन दिया जा चुका है।

9.  किसानों की दिक्कत दूर करने का काम इस सरकार ने किया है।

10. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का एलान किया। गायों को लेकर ये आयोग काम करेगा।

11. 2 फीसदी ब्याज की छूट किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब एनिमल हसबेंडरी वाले किसानों को भी मिलेगी

12. किसान क्रेडिट कार्ड की अर्जी को सरल किया जाएगा