

मोदी सरकार में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सरकार का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
- जिन मजदूरों को 21 हजार रुपये वेतन मिलता है उन्हें 7 हजार बोनस मिलेगा।
- पशुपालन करने वाले किसानों को लोन पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी वहीं पशुपालन के लिए क्रेडिट कार्ड भी बनेगा।
-पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 फीसदी से अधिक तय किया गया।
-पीयूष गोयल ने बजट पढ़ते हुए कहा कि हरियाणा में 22वां AIIMS बनेगा। हमारी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 22 फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। वहीं 2 हेक्टेयर जमीन तक के किसान को 6 हजार तक का डायरेक्ट सपोर्ट दिया जाएगा।
-इसी के साथ उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार 2022 तक सभी को घर देगी। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पिछले साल में एफडीआई में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है और हमारी सरकार वित्तीय घाटा आधा करने में कामयाब हुई है।
-वित्त मंत्री ने कहा कि RERA से रियल स्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आई है। इसी के साथ स्वच्छ भारत अभियान के लिए मैं देश के 130 करोड़ लोगों का शुक्रिया करता हुं। वहीं हमने गरीब सर्वणों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है। गोयल ने कहा कि देश के गरीबों पर देश के संसाधनों का पहला हक है। हमने गांव की आत्मा को बरकार रखते हुए गांवों में भी शहरों जैसी सुविधाएं दी हैं।
No related posts found.