बजट 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी को बताया क्रांतिकारी कदम

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में बजट पेश कर रहे हैं। इस साल के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि जीएसटी को अब तक का एक क्रांतिकारी कदम बताया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

वित्त मंत्री पीयूष गोयल
वित्त मंत्री पीयूष गोयल


नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज संसद में बजट पेश कर रहे हैं। इस साल के अंतरिम बजट में वित्त एएमंत्री ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि जीएसटी को अब तक का एक क्रांतिकारी कदम बताया। पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी के आने से कई जरुरी सामानों पर टैक्स कम हुआ है।


वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जीएसटी में घर खरीदने वालों को राहत देने की प्रक्रिया भी जारी है। इस बात का फैसला जीएसटी काउंसिल लेगी। जीएसटी में कटौती कर टैक्स में 80 हजार करोड़ रुपये की राहत दी गई है। 


वहीं 50 लाख तक का कारोबार करने वालों को 6 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। इसी के साथ वित्त मंत्री ने बताया कि हर महीने 97 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो रहा है। 
 










संबंधित समाचार