

कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह बड़ी राहत लेकर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लगभग दो हफ्ते की रिकार्डतोड़ गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर मौसम आखिरकार मेहरबान हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश हुई और लोगों को गर्मी के प्रकोप से निजात मिली।
शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में आसमान पर बादलों के डेरा देखने को मिला और दोपहर होते-होते कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग ने भी आगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें गिरने का पुर्वानुमान जताया है।