Weather Update: प्रचंड सर्दी की चपेट में UP के कई शहर, जानिए मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। यूपी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है। लखनऊ समेत 50 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ: नए साल का आगाज हो गया है और सर्दी ने भी अपना प्रचंड रुप दिखाना शुरु कर दिया है। पूरे प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। पूरा प्रदेश शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Delhi-NCR Weather: पहाडों में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपी, जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं, मंगलवार को एनसीआर लखनऊ सहित 50 से ज्यादा जिलों में शीत दिवस यानि कोल्ड डे जैसी स्थितियां बनने और घने कोहरे के बीच ही शीतलहर का प्रकोप बन जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शीतलहर के कारण लोगों के हाड़ भी इस सर्दी ने कंपकंपाकर रख दिये।
सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह को भी प्रदेश में पूरब से पश्चिम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिली। इससे ठंड में इजाफा हुआ। कई जिलों में कोल्ड डे जैसी गलन व ठिठुरन की स्थितियां रहीं। ज्यादातर जगहों पर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। कोहरे की वजह से प्रदेश से गुजरतने हाईवे और मुख्य मार्गों पर दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर शीतलहर की चपेट में, जानिए देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं से ठंड और गलन में अभी और इजाफा होगा। दिन में कोहरे से दिन और रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ने के कारण लोगों को इस बार सर्दी का ज्यादा सितम झेलना पड़ेगा।