Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई उत्तर भारत में ठिठुरन, जानिए मौसम का अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने सर्दी को बढ़ा दिया है। दिल्ली की बारिश ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए मौसम का पूरा हाल डाइनामाइट न्यूज पर

दिल्ली में दो दिन से हो रही लगातार बारिश (फाइल फोटो)
दिल्ली में दो दिन से हो रही लगातार बारिश (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जनवरी महीने की इस बारिश ने दिल्ली में सर्दी का लेवल बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली की लगातार बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बार्फबारी के कारण उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है और लोगों का ठंड से बुरा हाल हो रहा है। 

दिल्ली में दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान का लेवल भी गिरता जा रहा है। जिसके कारण राज्य में सर्दी बढ़ रही है। मौसम विभाग के बताए अनुसार दिल्ली की बारिश ने 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। शनिवार के दिन दिल्ली में 46.8 मिमी बारिश हुई है, इससे पहले 7 जनवरी 1999 को 46 मिमी बारिश दिल्ली में हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के तुगलकाबाद, इग्नू, एनसीआर बल्लभगढ़, करनाल, सफीदों, पानीपत, गन्नौर, हरियाणा के सोनीपत, सहारनपुर, गंगोह, शामली, कांधला, यूपी के बड़ौत के अलग-अलग स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ सर्दी का लेवल बढ़ेगा।

वहीं पहाड़ों के भी मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों काफी भारी बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते लोग अपने घरों में बंद होने के लिए मंजबूर है। बढ़ती ठंड को देखते हुए कश्मीर में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर सहित अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़के बर्फ से ढकी हुई है। इसके अलावा मौसम का बिगड़ता हाल देख कर कश्मीर की सभी उड़नों को भी रद्द कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार