Weather Report: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत देगी बारिश, जानिए कितना रहेगा तापमान

डीएन ब्यूरो

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों को हल्की बारिश होने से राहत मिल सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भीषण गर्मी के बीच राहत बारिश
भीषण गर्मी के बीच राहत बारिश


नई दिल्ली: भीषण गर्मी के कारण दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच लोगों को दिल्ली में हल्की बारिश होने से राहत मिल सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार आज 27 अप्रैल को भी दिल्ली में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं 28 अप्रैल से राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है और 29 अप्रैल को पारा एक बार फिर 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

IMD के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली का तापमान अधिकतम 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता होने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह तेज हवाओं चल सकती हैं। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगाहों पर लू के भी आसार जताए जा रहे हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 26 से 28 अप्रैल के बीच पंजाब में बारिश और मेघ गर्जना के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को और राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 अप्रैल को बारिश और बुंदेली घटना के साथ तेज हवाएं चल सकती है।










संबंधित समाचार