UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 5 सीटों पर मतदान कल, सपा-भाजपा में टक्कर, जानिये ये अपडेट
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये कल वोटिंग होनी है। चुनाव की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। एमएलसी चुनाव के अपडेट के लिये पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक प्रतिनिधियों की पांच सीटों के लिये होने वाले निर्वाचन के लिये कल वोटिंग होनी है। पोलिंग पार्टियां चुनाव के लिये वोटिंग वाले क्षेत्रों के लिये आज सुबह ही रवाना हो चुकी है और चुनाव की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुख्य टक्कर है। मतगणना 2 फरवरी को होगी
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक स्नातक कोटे की 5 सीटों पर कल यानी 30 जनवरी को वोटिंग होनी है। इनमें शिक्षक खंड कोटे की 2 सीटें हैं जबकि स्नातक खंड कोटे की 3 सीटें हैं। इस चुनाव में भाजपा और सपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है।
यह भी पढ़ें |
UP MLC Election Result: यूपी विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित, BJP की बड़ी जीत, जानिये सभी सीटों के परिणाम
सत्ताधारी भाजपा के लिए यूपी निकाय चुनाव से पहले ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं। वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का प्रयास है कि इस चुनाव में कम से कम एक-दो सीट पर जीत हासिल करे, जिससे विधान परिषद में उसके नेता विरोधी दल की कुर्सी पक्की हो जाए।
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशासन द्वारा निर्देश दिये जा चुके हैं। इसके साथ ही संबंधित जिला प्रशासन द्वारा मतदान समय से शुरू कराने और निश्चित समय तक संपन्न कराने के निर्देश भी दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिये अधिसूचना जारी, जानिये पूरा गणित