UP by Election: यूपी उपचुनाव की 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हेतु मतदान शुरू चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 20 November 2024, 8:02 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में आज विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस बार की वोटिंग में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है। यूपी उपचुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। 

किन सीटों पर हो रही है वोटिंग? 

यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर वोटिंग हो रही है। 

यूपी में 3 बजे तक किन सीटों पर कितना हुआ मतदान?

कटेहरी 49.29
करहल 32.29
मीरापुर 49.06
गाजियाबाद  27.44
मझवां 43.64
खैर 39.86
फूलपुर  36.58 
कुंदरकी 41.01
सीसामाऊ 40.29

कुंदरकी से सपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप

सुबह-सुबह कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने अपना वोट डाल दिया है। उन्होंने पुलिस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाया है। रिजवान ने कहा कि मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि आप 10 बजे के बाद आना। 

Published : 
  • 20 November 2024, 8:02 AM IST