IND vs BAN: विराट कोहली का जलवा बरकरार, खेली सबसे बड़ी पारी, बनाए कई रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रिकॉर्ड की लिस्ट में आज एक और रिकॉर्ड शामिल हुआ है। 31 साल के विराट ने ईडन गार्डन्स में एतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दौरान शतक जड़ने का कारनामा किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

विराट कोहली (फाईल फोटो)
विराट कोहली (फाईल फोटो)


कोलकाताः कप्तान विराट कोहली ने 27वें शतक की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित कर दी।

यह भी पढ़ें: मैदान में मैच के दौरान इस कंगारू बॉलर ने दी गाली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें | IND vs BAN: आज नागपुर में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें कहां और कब देख सकेंगे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत को पहली पारी में इस तरह 241 रन की भारी भरकम बढ़त मिली। बंगलादेश ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाये थे। भारत ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया था। विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया।

यह भी पढ़ें: सायना नेहवाल की शूटिंग के दौरान चोटिल हुईं परिणीति चोपड़ा

यह भी पढ़ें | Sports: गुलाबी गेंद टेस्ट को रंगारंग बनाने के लिए तैयारियां शुरू, ईडन गार्डन दिखेगा खास अंदाज में

विराट ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रन बनाये। विराट के करियर का यह 27वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर आ गये। रहाणे ने 51 रन बनाये। इसके बाद बंगलादेशी गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और भारत के विकेट झटके। भारत का स्कोर 89.4 ओवर में जब नौ विकेट पर 347 रन था तो विराट ने भारत की पारी घोषित कर दी। रवींद्र जडेजा ने 12 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 17 रन बनाये। मोहम्मद शमी 10 रन पर नाबाद रहे।










संबंधित समाचार