Maharajganj के निचलौल में पहलवानों ने आजमाया दांव, पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
महाराजगंद के निचलौल में विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कई जगहों के पहलवानों ने अपना जोर आजमाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद के निचलौल स्थित राजा रतनसेन स्मार्क इंटर कॉलेज के मैदान में विराट दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र कुमार पहलवान रहे। इस कुश्ती में नेपाल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और हरियाणा समेत अन्य जगहों से एक से बढ़कर एक पहलवानों ने प्रतिभाग लिया और अपना दम खम दिखाने का कार्य किया।
हजारों की संख्या में लोग इस कुश्ती का आनंद लेने के लिए जुटे दिखाई दिए। इस कुश्ती में भूरा सिंह और अयोध्या के बाबा पांडे की कुश्ती बेहद ही रोचक रही।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: मनरेगा के कार्यों में किया जा रहा बड़ा गोलमाल, CDO ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी
वहीं हरियाणा के पहलवान और कुशीनगर के विपिन यादव की कुश्ती भी सबसे ज्यादा मजेदार रहा। जिसमें लगभग 8 मिनट की कुश्ती में दोनों का योगदान सराहनीय रहा और मुकाबला बराबरी का रहा। जिसका लोगों ने काफी ज्यादा लुत्फ उठाया।
पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने विजेताओं को किया सम्मानित
इस भव्य कुश्ती दंगल के आयोजन में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने पहलवानों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, राष्ट्रीय युवा मोर्चा सचिव सतीश यादव, जिला उपाध्यक्ष बोनी शेख, जिला पंचायत सदस्य बृजमनगंज राकेश यादव, वरिष्ठ वकील सीपी यादव, नेता बबलू यादव और महेंद्र कुमार पहलवान ने भी जीतने वाले पहलवानों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें |
Sports: हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की उम्मीदों पर फिर पानी
दंगल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी निचलौल पुलिस द्वारा निभाई गई। आयोजकों और समिति के सदस्यों ने भीड़ को नियंत्रित करने और दंगल आयोजन को सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये रहे मौजूद
बब्बू शाही प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, प्रवीन सिंह जिला कार्य कारिणी के सदस्य, महातम यादव जिला उपाध्यक्ष, वीनीत दुबे ब्लॉक उपाध्यक्ष सिसवा, संजय यादव, अमरनाथ यादव, हीरा लाल जख्मी, यगदत्त पासवान जिलाध्यक्ष छात्र सभा, सतीश यादव लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव, संजय निषाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।