International: बोलीविया में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 30 घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में राष्ट्रपति इवो मोरेल्स के समर्थकों और विरोधियों के बीच सोमवार को हुई झड़पों में कम से कम 30 लोग घायल हो गए।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सूक्रे: दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में राष्ट्रपति इवो मोरेल्स के समर्थकों और विरोधियों के बीच सोमवार को हुई झड़पों में कम से कम 30 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी ईएफई की रिपोर्ट के मुताबिक बोलीविया के ला पाज़, कोचाबाम्बा और सांता क्रूज समेत कई शहरों में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान यह हिंसा हुई। स्वास्थ्य मंत्री गैब्रिला मोंटानो के मुताबिक पेट में गोली लगने के बाद एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:Russiaआईएनएफ की समाप्ति के साथ यूरोप में मिसाइलों की तैनाती खतरनाक 

उल्लेखनीय है कि बोलीविया में 20 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों के बाद से ही लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इन चुनावों में राष्ट्रपति मोरेल्स ने जीत हासिल की है जबकि विपक्ष ने मतगणना के दौरान पारदर्शिता नहीं बरते जाने का आरोप लगाते हुए पूरी चुनाव प्रक्रिया को ही विवादित बताया है। मोरेल्स ने इन विरोध प्रदर्शनों को विपक्ष की साजिश बताते हुए इसे तख्ता पलट की कोशिश करार दिया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार